प्याज वाली भिंडी (Pyaz wali bhindi recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 लोग
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 3बड़े प्याज
  3. स्वादानुसारहींग
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 3हरी मिर्च कटी हुई
  9. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    भिंडी को गोल काट लेंगे और प्याज़ को लंबाई में काट लेंगे एक कढाई में तेल लेगे. और उसमे प्याज़ डाल कर भू न लेगे

  2. 2

    फिर उसने भिंडी डालेगे और उसमें नमक,लाल मिर्च, हल्दी धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेगे

  3. 3

    15 मिनट तक उसे चलाते हुए अच्छी तरह पकायेगे ।

  4. 4

    मुझे मसालेदार कुरकुरी भिंडी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes