सिंघाड़े के आटे का हलवा (singhare ke atte ka halwa recipe in Hindi)

Inaya Gupta
Inaya Gupta @cook_36645080
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3 चम्मचसिंघाड़े का आटा
  2. 3 चम्मचघी
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एक साथ रख ले।बहुत ही कम आटा लगता है। पानी डालने से ये काफी बड़ जाता हैं। पैन में घी गरम करें और फिर उसमें सिंगाड़े का आटा डाल कर भून लें।

  2. 2

    आटे को गोल्डन होने तक भूनें। जब गोल्डन होने लगे तो इसमें पानी डाल कर मिक्स करें कुछ इस प्रकार से

  3. 3

    अब इसमें चीनी डाल कर मिक्स करें। और सर्विंग बाउल में निकाल लें। टेस्टी सिंघाड़े के आटे का हलवा तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Inaya Gupta
Inaya Gupta @cook_36645080
पर

Similar Recipes