चटपटा पोहा (chatpata poha recipe in Hindi)

Shyla pandy
Shyla pandy @cook_36650588
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीपोहा
  2. 1प्याज़
  3. 1नींबू
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1नींबू का रस
  7. आवश्यकता अनुसार थोड़ी कटे धनिया पत्ती
  8. आवश्यकतानुसार करी पत्ता
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    पोहा के 10 मिनट के लिए भिगो दें कढ़ाई में तेल गर्म करें

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें उसके अंदर मूंगफली डालें प्याज़ टमाटर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर।

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करें फिर स्वाद अनुसार नमक और धुले हुए पोहे डालकर हल्के हाथों से मिक्स करें अंत में नींबू का रस डालकर गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shyla pandy
Shyla pandy @cook_36650588
पर

Similar Recipes