सूजी का हलवा (sooji ka halwa recipe in Hindi)

Vipin Goel
Vipin Goel @cook_36515134

#SR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
पांच से छह लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. आवश्यकतानुसार दूध
  3. 10-15केसर की पत्ती
  4. 8-10बादाम कटे हुए
  5. 8-10पिस्ता कटे हुए
  6. 1 चम्मचकिशमिश
  7. 8-10काजू कटे हुए
  8. 1 चुटकीपीला रंग
  9. आवश्कतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सूजी का हलवा बनाने के लिए कड़ाही में देसी घी डालें सूजी भून ले और एक कटोरी में थोड़ा मिल्क डाल कर केसर की पत्तिया भिगो दे और साथ साथ सूजी जब भून जाए पीसा बादाम पाउडर,किशमिश चुटकीभर पीला रंग और दूध,चीनी भी मिला दे।

  2. 2

    हलवे को हिलाते हुए पकाए जब हलवा गाड़ा जीने लगे और ऑयल छोड़ दे और स्पून पर न चिपके तो हमारा केसर सूजी बादाम हलवा तैयार है।

  3. 3

    हलवे की गरम गरम परोसे कटी बादाम,पिस्ता,काजू की कतरन से गार्निश करे बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vipin Goel
Vipin Goel @cook_36515134
पर

Similar Recipes