पैटी (patty recipe in Hindi)

Mittal Gupta
Mittal Gupta @Mit1111

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 300 ग्राममक्खन
  3. 250 ग्रामआलू
  4. 200 ग्राममटर के दाने
  5. 4-5लहसुन की कलियाँ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचज़ीरा
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचअमचूर
  13. 1/2 चम्मचकटी हरी मिर्च
  14. 1 इंचबारीक कटा अदरक
  15. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  16. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    मैदा मैं स्वादानुसार नमक डाल कर मध्यम नरम आटा गूथ लेंगे और १५ मिनिट के लिए ढक कर छोड़ देंगे।

  2. 2

    अब इस आटे से ६ लोई तोड़ कर अलग अलग रोटी बेल लेंगे।
    अब एक रोटी पर मक्खन को हाथ से फ़ेला देंगे और इसके ऊपर दूसरी रोटी रख देंगे।
    इसके ऊपर भी मक्खन लगा देंगे इस तरह सभी रोटियों को भी रख देंगे।
    अंत की रोटी के ऊपर मक्खन नहीं लगाएँगे।
    अब सभी रोटियों को क्लिंग रैप में लपेट कर १/२ घंटे फ्रिज में रख देंगे।

  3. 3

    आलू को उबाल कर फोड़ लेंगे, मटर को छील लेंगे

  4. 4

    कड़ाही में तेल गरम कर लेंगे इसमें ज़ीरा. कटा अदरक, हरी मिर्च, कटा लहसुन डाल कर भून लेंगे।
    सभी मसाले और नमक़ डाल देंगे।

  5. 5

    अब इसमें फोड़ कर रखे आलू और मटर डाल कर ३-४ मिनिट ढक कर पका लेंगे।
    अब इसमें कटा हरा धनिया डाल देंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे।

  6. 6

    फ्रिज से बेल कर रखी रोटियों को निकाल कर हल्के हाथ से थोड़ा और बेल लेंगे।

  7. 7

    अब इनको चौकोर टुकड़ों में काट लेंगे और बनाए आलू के मिश्रण को बीच में भर कर तिकोने आकार में बंद कर देंगे।

  8. 8

    इस प्रकार सभी को तिकोना आकार में आलू भर कर मोड़ देंगे।
    २०० डिग्री पर गरम ओवेन मे २९-२५ मिनिट बेक़ कर लेंगे।
    सुनहरा होने तक बेक़ करेंगे।

  9. 9

    आलू मटर पैटिज तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mittal Gupta
Mittal Gupta @Mit1111
पर

Similar Recipes