स्प्राउट चना चाट (Sprout Chana chaat recipe in hindi)

Nitara Kohli
Nitara Kohli @cook_37022277
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपअंकुरित चना
  2. 1बारीक कटी हुई प्याज
  3. 1बारीक कटी हुई टमाटर
  4. 4 बडे चम्मच घिसा हुआ गाजर
  5. 2-3 चम्मचघिसा हुआ चुकंदर
  6. 2-3 चम्मचघिसा हुआ अदरक
  7. 2-3 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  8. 2-3 चम्मचनींबू का रस
  9. 2-3 चम्मचबारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  10. 2-3 चम्मचदालमोट
  11. 1 कपमिक्चर मिक्स
  12. आवश्यकतानुसार काला नमक
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/2 चम्मचसादा नमक
  15. 1/2 छोटी चम्मचलवण भासकर चूर्ण
  16. 1 कपचना चुर
  17. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हुई धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को एकत्र कर लें।
    स्प्राऊट बनाने के लिए चना को फूलने के बाद सुति कपड़े में बांध कर लटका लें।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में, निम्नलिखित सामाग्री को एक-एक कर के मिला लें ।
    सूखे सामाग्री को बाद में डाले और अच्छे से मिला ले ।

  3. 3

    अब सर्विग प्लेट में निकाल ले।
    उपर से दही आप चाहें तो डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nitara Kohli
Nitara Kohli @cook_37022277
पर

Similar Recipes