प्याज के पकौड़े (Pyaz ke pakode recipe in hindi)

POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3-4प्याज बारीक कटे हुए
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2 कटोरीबेसन
  4. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चमचजीरा
  8. 1 कटोरीबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  9. 1/2 चमचधनिया के बीज
  10. आवश्यकता अनुसार पानी
  11. आवश्यकता अनुसारतेल पकोड़ों को तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    1 बाउल में मैदा लीजिये अब उसमें लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,
    नमक स्वादानुसार और बारीक कटा हुआ धनिया डाल, बारीक कटा हुआ प्याज,बारीक कटी हुई हरी मिर्च और 1/ 2 चमच धनिया के बीज डाले ।

  2. 2

    अब इसमें थोड़ा तेल डालकर पानी से पकोड़ों के जैसा थोड़ा मोटा सा बैटर तैयार कर लें ।
    अब 1 कड़ाही में पकौड़ों के लिए तेल गर्म कर ने रख दें और तेल बहुत गरम हो जाए फिर इस मिश्रण को अपने हाथों से लेकर इस गरम तेल में डालकर पकौड़े तल ले ।

  3. 3

    अब इन तले हुए पकौड़ों को बीच में से तोड़ लें और 1 बार फिर से तल ले इसको फिर से तल ने का यही 1 कारण है क्यूंकि वो अन्दर से कच्चे रह जाते हैं । 1 बार फिर से तलने के बाद वो अच्छे से क्रिसपि भी हो जाते हैं ।
    तो तैयार हैं आपके प्याज़ के पकौड़े इनको बारिश में पांव के साथ चटनी के साथ या ऐसे भी खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
पर

Similar Recipes