स्प्राउट्स चना चाट (sprouts chana chaat recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#ebook2021
#week8
#Sprout
चाट का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है और स्प्राउट काले चने की चटपटी मसाला चाट के तो क्या कहने सेहत मंद जिंदगी के लिए चाहिए भरपुर मात्रा में पोषक तत्व अगर हम खाने में प्रोटीन चाहिए तब अंकुरित चना चाट से बेहतर कुछ नहीं है

स्प्राउट्स चना चाट (sprouts chana chaat recipe in Hindi)

#ebook2021
#week8
#Sprout
चाट का नाम सुनते ही मुहं में पानी आ जाता है और स्प्राउट काले चने की चटपटी मसाला चाट के तो क्या कहने सेहत मंद जिंदगी के लिए चाहिए भरपुर मात्रा में पोषक तत्व अगर हम खाने में प्रोटीन चाहिए तब अंकुरित चना चाट से बेहतर कुछ नहीं है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपअंकुरित किया काला चना
  2. 1 चम्मचअंकुरित किया मूंगफली
  3. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचअदरक ग्रेटे किया हुआ
  13. 1मिडियम प्याज़ बारीक कटी हुई
  14. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  15. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  16. 1 चम्मचपुदीना पत्ती बारीक कटी हुई
  17. 1/4 कपहरी धनिया बारीक कटा हुआ
  18. 1नींबुका रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अंकुरित चना और मूंगफली को कूकर में डाल कर पानी और नमक डाल कर 2से3 सिटी आने तक पकाएं कूकर ठंडा होने पर चने से पानी बाहर निकाल ले

  2. 2

    अब एक कटोरी में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर,गरम मसाला पाउडर,काला नमक,चाट मसाला पाउडर सब अच्छी तरह मिला दे अब इसमें 3टी स्पून पानी डाल कर पेस्ट तैयार कर लेंगे

  3. 3

    गैस चालू करके एक कढ़ाई गरम करने रखे इसमें तेल डाल कर गरम होने पर जीरा डालेंगे चटकने पर हींग और कद्दूकस किए अदरक डाल दे और भून लें अब इसमें हमने जो मसाला तैयार किया वो डाल देंगे आंच धीमी रखेगे और मसाले को अच्छी तरह तेल छोड़ते तक भून लेंगे इस स्टेज पर उबला हुआ चना डालेंगे मसाले के साथ अच्छी तरह मिला देंगे और 3से4 मिनट चने को मसाले के साथ पका लेंगे जिससे की चना मसाले के साथ अच्छी तरह कोट हो जाए अब नमक मिला देंगे

  4. 4

    आंच धीमी ही रखे अब इसमें एक उबला आलू कटा हुआ डाल देंगे और अच्छी तरह मिला दे चने के साथ जिससे आलू चने के साथ अच्छी तरह मिल जाए अब गैस बंद कर देंगे अब चने को ठंडा होने दें

  5. 5

    ठंडा होने पर चने को एक बाउल में निकाल ले अब इसमें प्याज,हरी मिर्च, टमाटर, पुदीना, हरा धनिया और नींबू का रस डाल देंगे अब इस चाट को अच्छी तरह मिला देंगे तैयार है हमारी चटपटी स्प्राउट काला चना चाट...

  6. 6

    चटपटी स्प्राउट काला चना चाट सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes