चने दाल की कचौड़ी(chane daal ki kachodi recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोगों के लिए
  1. 2कटोरा मैदा
  2. 1/2कटोरी सूजी
  3. 1 कटोरीचना दाल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चम्मचभूनें जीरा
  6. 1बडी कटोरी रिफाइंड
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी हींग
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मच कलोंजी
  10. 1/2चम्मच अजवाइन
  11. 1मैगी मसाला
  12. स्वाद अनुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को हाफ बायल कर ठंडा होने देंंगे।फिर उसकोमिक्सी में गा्इंड करलेंगे। अब1बर्तन में सूजी और मैदा को मिक्स कर लेंगे। फिर उसमें रिफाइंड डाल कर अच्छे से हाथों से मिला कर कलोंजी, अजवाइन और नमक डालकर अच्छे से गुंथ कर गिले कपरे से ढक कर रख देंंगे।

  2. 2

    अब कडाई गर्म कर रिफाइंड डाल कर उस चने दाल को डाल कर भूने गें। अब नमक,हींग,जीरा पाउडर, मैगी मसाला, और चाट मसाला डालकर मिक्स कर लेंगे। अब गैस को बंद कर ठंडा होने देंंगे। अब गुंथे मैदा के लोई लेकर उसमें. चने मसाला भर कर कचौड़ी के आकार मे बना लें।

  3. 3

    अब गैस पर कडाई गर्म कर रिफाइंड डालकर गर्म होने देंंगे।
    फिर कचौड़ी को डिप फा्ई कर लेंगे।आलू की सब्जी या चटनी सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes