चना दाल स्टफ़ कचौड़ी (Chana dal stuff kachodi recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#chatori भारत में प्रचलित ये कचौड़ी मुख्य रूप से बिहार ; झारखंड से निकल कर गुजरात की मीठी पुरनपोली बन गई। ये बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट होती हैं।

चना दाल स्टफ़ कचौड़ी (Chana dal stuff kachodi recipe in Hindi)

#chatori भारत में प्रचलित ये कचौड़ी मुख्य रूप से बिहार ; झारखंड से निकल कर गुजरात की मीठी पुरनपोली बन गई। ये बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सदस्य के लिए
  1. 20 ग्रामचना दाल
  2. 500 ग्रामआटा
  3. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तलने के लिए
  4. 25 ग्राम मैदा
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. आवश्यकता अनुसारकटी हुई धनिया
  8. स्वादानुसारकटी हुई हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचक्रश की हुई अदरक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचगोल्की पाउडर
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2-3सूखा मिर्च
  15. 1 चम्मचअजवाइन
  16. 4 चम्मचसरसों का तेल
  17. 2तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को पानी में 2 घंटे के लिए भीगो लें। फूलने के बाद इसे पैन में तेल को गर्म करें। तेल में हींग, जीरा, सूखी मिर्च और तेज पत्ता डाल कर चटका लें, उसके बाद डाल डाल कर भुने और उसमे नमक, गोल्की, जीरा, लाल मिर्च पाउडर डाल कर पका लें।

  2. 2

    पकने के बाद, ठंडा होने पर हाथ से मसाला ले और कटी हुई धनिया, हरी मिर्च, अजवाइन डाल कर मिला।

  3. 3

    आटे में मैदा, नमक स्वादानुसार,अजवाइन, और मोयन मिला कर दो तैयार कर लें फिर, लोई बना कर, दाल वाली मिश्रण को स्टफ़ करे और लो फ्लेम में दोनो तरफ़ से गोल्डेन ब्राउन होने तक तले।

  4. 4

    इसे किसी भी सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes