फलाहारी लौकी बर्फी (falahari lauki barfi recipe in hindi

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#jc #week3
#Sn2022
लौकी की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और यह घर में उपलब्ध सामग्री से ही बन जाती है. यह बर्फी फलाहारी होती है इसलिए आप इसे व्रत में भी खा सकते हैं . मैंने इसे बिना मावे का बनाया है. आप इसे मावा डालकर भी बना सकते हैं .

फलाहारी लौकी बर्फी (falahari lauki barfi recipe in hindi

#jc #week3
#Sn2022
लौकी की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और यह घर में उपलब्ध सामग्री से ही बन जाती है. यह बर्फी फलाहारी होती है इसलिए आप इसे व्रत में भी खा सकते हैं . मैंने इसे बिना मावे का बनाया है. आप इसे मावा डालकर भी बना सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 350 ग्रामलौकी कद्दूकस की हुई
  2. 1 कपदूध
  3. 2 चम्मचनारियल का बुरादा
  4. 3 चम्मचमिल्क पाउडर
  5. चीनी स्वाद के अनुसार
  6. 1/2 छोटा चम्मचहरी इलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार काजू (डेकोरेशन के लिए)
  8. आवश्यकतानुसार बादाम कतरन
  9. 1-2बूँद ग्रीन फ़ूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह वाश कर छील ले फिर उसके बीज हटाकर कद्दूकस कर लें.इसके बाद लौकी को पानी में डाल दे जिससे लौकी काली ना पड़े. बर्फी बनाने से पहले कद्दूकस की हुई लौकी को निचोड़ लें|

  2. 2

    अब नॉन स्टिक कढ़ाई में 1टेबल स्पून घी डाले फिर उसमें कद्दूकस की लौकी को 3 -4 मिनट धीमी आंच पर भून ले इसके बाद ढक कर 4-5 मिनट या थोड़ा गलने तक पकाये|

  3. 3

    लौकी के पकने पर उसका कलर भी थोड़ा चेंज हो जाएगा.अब लौकी में दूध डालें और पकाएं|

  4. 4

    दूसरी तरफ बर्फी जमाने वाली ट्रे या थाली को घी से ग्रीस कर ले|

  5. 5

    स्वाद के अनुसार चीनी डालें. नारियल का बुरादा और मिल्क पाउडर और हरी इलायची पाउडर को भी मिक्स करें|

  6. 6

    जरूरत के अनुसार ग्रीन फूड कलर की 1-2 बूँदडालें और अच्छे से चला कर मिक्स कर ले|

  7. 7

    बर्फी जमने की कंसिस्टेंसी में आ चुकी है इसलिए बर्फी को ट्रे में डालकर एकसार कर लें.10 मिनट बाद बर्फी पर नाइफ की मदद से कट का मार्क लगा दे|

  8. 8

    बादाम कतरन और काजू लगा दे|

  9. 9

    आप इसमें अपनी पसंद के दूसरे मेंवे भी प्रयोग कर सकते हैं|

  10. 10

    फलाहारी लौकी बर्फी तैयार है. इसे आप सामान्य दिनों में और व्रत में भी बना कर खा सकते हैं|
    #नोट ****
    अगर आप इसे व्रत के लिए बना रहे हैं तो बिना फूड कलर के भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes