छोटे वाले भरवा बैंगन(chhote wale bharwa baingan recipe in hindi)

Drisana joshi
Drisana joshi @cook_37401547

छोटे वाले भरवा बैंगन(chhote wale bharwa baingan recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामछोटे बैंगन
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअमचूर
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचपिसी हुई सौंफ
  9. 1 चुटकीभर हींग
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 2-3 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को धोकर बीच में से चिरा लगा लें। छोटे बैंगन को बीच में से चीरा देंगे और एक बड़े बॉउल में नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,अमचूर, जीरा पाउडर,पिसी हुई सौंफ, हल्दी और एकचम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसे कटे हुए बैंगन में थोड़

  2. 2

    एक पैन में तेल लेंगे और उसमें हींग और जीरा डालेंगे और सभी भरे हुए बैंगन को एक-एक करके उसमें रखेंगे और हल्के हाथ से हिलाते हुए उसे 10 से 15 मिनट ढककर पकाएंगे ।जब बैंगन गल जाए और बैंगन में से तेल छूटने लगे तो लीजिए सब्जी तैयार है|

  3. 3

    तैयार है भरमा बैंगन अब इन्हें रोटी या पराठे के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Drisana joshi
Drisana joshi @cook_37401547
पर

Similar Recipes