पोहा (Poha recipe in hindi)

Ayushi Tiwari
Ayushi Tiwari @Ayu2340
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1/2 स्पूनराई
  3. 10,12पत्ती करी पत्ता
  4. 1 स्पूनपोहा मसाला
  5. 2प्याज कटी हुई
  6. 2आलूउबले हुए
  7. 1/2 कपमटर
  8. 2,3हरी मिर्च कटी हुई
  9. 2नींबू का जूस
  10. 1 स्पूनचीनी
  11. 2 स्पूनपाउडर शुगर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 स्पूनमूंगफली
  15. 1छोटी प्याज़ बारीक कटी पोहा के ऊपर गार्निश करने के लिए
  16. 2,3 स्पूनभुजिया
  17. 1 स्पूनधनिया पत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पोहा बनाने के लिए पोहा को छननी में डालकर अच्छे से धो ले कड़ाही में ऑयल डाले राई,करी पत्ता हरी मिर्च,कटी प्याज़ डाले और भून ले मटर भी जब सॉफ्ट होने लगे तो उनका आलू काट कर मिलाए दे 1 स्पून चीनी भी मिला दे|

  2. 2

    स्वदानुसार नमक,हल्दी मिक्स करे पोहा भी मिला दे|

  3. 3

    नींबू का जूस मिला पाउडर शुगर मिक्स करे पोहा मसाला उपर से गार्निश करे|

  4. 4

    धनिया पत्ती काट कर मिलाए मूंगफली को फ्राई कर पोहा मे उपर से गार्निश करे| पोहा की रेसिपी तैयार है एक बाउल में पोहा डाले भुजिया सेव,कटी प्याज़ मिला कर सर्व करे महाराष्ट्र की पोहा रेसिपी तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ayushi Tiwari
Ayushi Tiwari @Ayu2340
पर

Similar Recipes