मसाला पोहा (masala poha recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

मसाला पोहा (masala poha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
5 लोग
  1. 3 कपपोहा
  2. 3हरी मिर्च कटी हुई
  3. 2प्याज़ कटे हुए
  4. 1आलू कटा हुआ
  5. 2 चम्मचमूंगफली
  6. 1 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1नींबू का जूस
  10. 8,10करी पत्ता
  11. 1 चम्मचकटी हरी धनिया
  12. 1 चम्मचपोहा मसाला
  13. 2 चम्मचभुजिया सेव
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    वेज पोहा बनाने के लिए पोहा को छननी में धो कर भिगो दें नमक,हल्दी भी पोहा में ही मिला दे मूंग फली को रोस्ट कर ले पैन में ऑयल डाले राई,हरी मिर्च,कढ़ीपत्ता को डाले

  2. 2

    आलू,प्याज़ दोनों को पैन में डालें और भून लेे जब दोनों अच्छे से भून जाए आलू गल जाए चीनी मिला दे

  3. 3

    अब मूंगफली भी मिला दे अब हम पोहा भी मिक्स कर देगे नींबू का जूस मिक्स कर पोहा मसाला भी मिला देगे और गैस बन्द कर देगे पोहा को हरे धनिए से गार्निश करेगे

  4. 4

    अब हम पोहा को प्लेट में भुजिया और पोहा मसाला भी मिक्स कर सर्व करेगे हमारा मसाला पोहा बन कर खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes