कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum aloo recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4लोग
  1. 1/2 किलोबेबी पोटैटो
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1 कपदही
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोटे छोटे आलू ले लेंगे और उनको अच्छे से धोकर साफ कर लेंगे।दो टमाटर,हरी मिर्च और अदरक भी ले लेंगे

  2. 2

    आलू को छीलना नही है उनको ऐसे ही कांटे या चाकू से गोद लेंगे मतलब उन पर छेद कर देंगे

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल गर्म करेंगे और आलू दाल देंगे जब वो थोड़ा फ्राई हो जाए तो टमाटर और हरी मिर्च को चार टुकड़ों में काट कर साथ हेड़ा देंगे और दोनों को साथ फ्राई करेंगे

  4. 4

    जब टमाटर अच्छे से फ्राई हो जाए तो उनको मसाला लेंगे और आलू मैं अच्छे से मेला लेंगे

  5. 5

    दो मिनट भुन कर अदरक भी कद्दूकस करके डाल देंगे।और साथ ही कसूरी मेथी और बाकी सब मसाले भी डाल देंगे,कुछ देर उनको अच्छे से भूनें

  6. 6

    जब मसाले तेल छोड़ने लगे तो उसमें फेंटा हुआ दही मिला दे और चलाते रहे,गैस की आंच कम रखे।10 मिनट कम आंच पर ढक कर पकने दे।

  7. 7

    ऐसे हमारे दम आलू बनके तैयार है रोटी,नाना या चावल के साथ खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes