कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum aloo recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#FEB #W2
कश्मीरी दम #आलू
कश्मीरी दम आलू रेसिपी कश्मीर घाटी की प्रसिद्ध व्यंजन है जो भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है। कश्मीरी दम आलू बनाने के लिए बेबी पोटैटो/छोटे आकर के आलू उपयोग में लिए जाते है, अगर छोटे आकर के आलू उपलब्ध नहीं है तो आप आलू को बड़े आकर में काटकर उपयोग में ले सकते हो।

कश्मीरी दम आलू (Kashmiri Dum aloo recipe in hindi)

#FEB #W2
कश्मीरी दम #आलू
कश्मीरी दम आलू रेसिपी कश्मीर घाटी की प्रसिद्ध व्यंजन है जो भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है। कश्मीरी दम आलू बनाने के लिए बेबी पोटैटो/छोटे आकर के आलू उपयोग में लिए जाते है, अगर छोटे आकर के आलू उपलब्ध नहीं है तो आप आलू को बड़े आकर में काटकर उपयोग में ले सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
5-6 सर्विंग
  1. 1 किलोबेबी पोटैटो/छोटे आकार के आलू
  2. 1 कटोरीतलने के लिए सरसों तेल
  3. 1/2 बड़े चम्मचसौट पाउडर
  4. 1 बड़े चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1 इंचदालचीनी
  6. 2-3लौंग
  7. 1छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1/4छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. 1/2छोटे चम्मच गरम मसाला
  10. 2 बड़े चम्मचसौंफ पाउडर
  11. 1/2छोटे चम्मच चीनी
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचताजा दही
  15. 1 बड़े चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  16. 1 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2तेज पत्ता
  18. 2साबुत सूखी लाल मिर्च
  19. आवश्यकतानुसार पानी
  20. 1 बड़े चम्मचतेल/घी
  21. 1 चुटकीहींग
  22. 1/2 छोटी चम्मचचीनी (यदि आप चाहें)
  23. 2छोटे चम्मच काजू पेस्ट (यदि आप चाहें)

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    आलू को अच्छी तरह धोकर छील लीजिये, आलू ज्यादा देर तक नहीं उबालना है,छिले आलू को चारों ओर से फोर्क कर लीजिये, सारे आलू फोर्क करके तैयार कर लीजिये।
    कढ़ाई में तेल डालकर गरम करने के लिये रख दीजिये, तेल गरम होने पर जितने आलू कढ़ाई में आ जाय उतने आलू कढ़ाई में डालकर मीडियम हाई गैस पर आलू को पलट पलट कर चारों ओर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये, सारे आलू तल कर निकाल लीजिये.

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल में फैंटा हुआ दही डाल दीजिये, दही में सौंफ पाउडर, जिंजर पाउडर, लौंग पाउडर, इलाइची पाउडर, लालमिर्च पाउडर, भूना हुआ जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और हल्दी पाउडर डाल के अच्छे से मिक्स कर दे।
    अब उसी कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल डाले और गर्म कर के शाही जीरा, लौंग, दालचीनी टुकड़ा और हींग डाल दीजिये और खुशबू आने तक भून ले 2 मिनिट के लिए।

  3. 3

    जैसे ही खड़े मसाले भून जाए अब एक बाउल में कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और 1 छोटे चम्मच जितने पानी मिला दे और गरम डाल के 2 मिनिट के लिए फ्राई करे हल्का फ्राई होते ही फैंटा हुए मसाले वाली दही डाले लगातार तब तक चलाइये जब तक कि दही में अच्छी तरह अबाल आ जाय और तेल छोर ने तक पकाए ।
    अब अब तले हुये आलू डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब इसमें नमक,गरम मसाला, काजू पेस्ट डाल कर मिलाइये और साथ ही 1 कप या ज़रुरत अनुसार हल्का गरम पानी डाले के लिए।

  5. 5

    और ढक दे तक धीमी आग पर पकने दीजिये, आलू के अन्दर सारे मसाले जब्ज हो जायेंगे. बहुत ही अच्छी सब्जी बनकर तैयार हो जायेगी ।

  6. 6

    अब गैस पे एक कोयला का टुकड़ा डाले और अच्छे से जला ले और एक छोटी बाउल डाले और उपर घी डाले और तुरन्त ढक दे काम से 5 मिनिट

  7. 7

    बस हमारे जायके दार कश्मीरी दम आलू तैयार है।

  8. 8

    कश्मीरी दम आलू को प्याले में निकाल लिजिये, हरे धनिये ऊपर से डालिये और आपने हिसाब से गार्निश कर दीजिये.

  9. 9

    कशमीरी दम आलू को चपाती, परांठे, नान या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes