कश्मीरी दम आलू(kashmiri aloo recipe in hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai

#Wk
कश्मीरी सब्जियों की खासियत ये है कि इसमें कश्मीरी मसाले लगते हैं। इनकी ग्रेवी भी अलग बनती है और साथ ही साथ ये काफी स्पाईसी होती है। चैत्र नवरात्र में कई लोगों के यहां प्याज़ और लहसुन खाना बंद हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ चटपटा खाना चाहती हैं तो चलिए आज में बना रही हु बिना प्याज़ और लहसुन के कश्मीरी दम आलू की सब्जी ये इतनी स्वादिष्ट है कि लौंग उंगलियां चाटते रह जाएंगे। इसे बनाना भी बहुत आसान है।

कश्मीरी दम आलू(kashmiri aloo recipe in hindi)

#Wk
कश्मीरी सब्जियों की खासियत ये है कि इसमें कश्मीरी मसाले लगते हैं। इनकी ग्रेवी भी अलग बनती है और साथ ही साथ ये काफी स्पाईसी होती है। चैत्र नवरात्र में कई लोगों के यहां प्याज़ और लहसुन खाना बंद हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ चटपटा खाना चाहती हैं तो चलिए आज में बना रही हु बिना प्याज़ और लहसुन के कश्मीरी दम आलू की सब्जी ये इतनी स्वादिष्ट है कि लौंग उंगलियां चाटते रह जाएंगे। इसे बनाना भी बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1/2 किलोबेबी पोटैटो
  2. 1 कपदही
  3. 2 - 3 छोटे चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  4. 3/4 कपसरसों का तेल
  5. स्वादानुसारचुटकीभर हींग
  6. 2दालचीनी
  7. 2लौंग
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 6-7काली मिर्च के दाने
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचसौंठ (सूखी अदरक का पाउडर)
  12. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले बेबी पोटैटो को अच्छे धोकर साफ कर ले। एक तपेली में पानी डाले उस में नमक ओर आलू को डालकर उबाल लें।आलू को 80% उबालना हे।

  2. 2

    अब आलू को छीलकर टूथ पिक से छेद कर लें। अब सरसों के तेल में आलू को फ्राई कर लें।

  3. 3

    अब एक कटोरी में लाल मिर्च पाउडर आई 2 चमच पानी डाल के एक पेस्ट बना लें। ओर दही को भी फेट ले।

  4. 4

    एक कड़ाई में तेल डाले ओर गर्म करे। तेल गर्म हो जाए तब उस में जीरा ओर हींग डाले। जीरा चटकने लगे तब उस में लाल मिच का जो पेस्ट बनाया है वो डाले ओर मिक्स करे। ध्यान रहे गैस की आंच धीमी रखनी ही। अब उसमे दही डाले अच्छे से मिक्स करे।धीरे धीरे उस में पानी डाले ओर लगातार चलाते रहें।

  5. 5

    अब उस में लौंग,दालचीनी, बड़ी इलायची, काली मिर्च के दाने डाले अच्छे से मिक्स करे। फिर उस में सौंठ पाउडर डाल के मिक्स करे।

  6. 6

    अब फ्राई किए हुए आलू डाले ओर मिक्स करते जाए। धीरे से मिक्स करना है आलू टूटना नही चाहिए।अब नमक डाले मिक्स कर के ढककर 8 से 10 मिनिट पकाएं।ग्रेवी को आप थीक या पतला रख सकते है।

  7. 7

    आप के कश्मीरी दम आलू तैयार है उस में हरा धनिया डाल के रोटी या चावल के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes