मसाला मैकरॉनी (Masala macaroni recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

मसाला मैकरॉनी (Masala macaroni recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कटोरीउबली हुई माइक्रोनी
  2. 1बड़े आकार की प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 8लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक हरी मिर्ची का मिश्रण
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचमाइक्रोनी का मसाला
  10. 1 चम्मचपास्ता सॉस
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 2 चम्मचसिरका व्हाइट सिरका
  13. 1 चम्मचरेड चिली सॉस
  14. 1 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  15. 4 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    कड़ाही गर्म करें उसमें तेल डालें और तेल गर्म होने के बाद कटी हुई लहसुन डालें लहसुन सुनहरा होने के बाद अदरक हरी मिर्ची और लहसुन का पेस्ट डालें उसके बाद कटी प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें

  2. 2

    एक कटोरी में सभी साॅस डालें और पास्ता का मसाला डालें और अच्छी तरह से उनको मिला ले

  3. 3

    प्याज सुनहरी होने के बाद उसमें सभी सूखे मसाले डाल दें और सॉस डाल दें 2 मिनट तक उनको भूने और उबली हुई माइक्रोनी डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें और ढक दे

  4. 4

    4 मिनट के लिए माइक्रोनी को ढक दें और धीमी आंच पर उसको पकाए उसके बाद गैस बंद कर दें और फिर प्लेट में माइक्रोनी को परोसा हमारी माइक्रोनी बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes