आलू चने की रसे वाली सब्जी(aloo chane ki rase wali sabzi recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

#SC #week5
#ChoosetoCook
मेरे घर में मेरी फैमिली को मेरे हाथ की यह सब्जी बहुत बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए मैं यह सब्जी ज्यादातर बनाती हूं जिससे सब बहुत खुश होकर खाते हैं और यह सब्जी two-in-one है एक तो आप चने भिगो तो सुबह आपने ब्रेकफास्ट में ले सकते हो और इससे एक सब्जी भी बना सकते हो आप ही से सूखी सब्जी बना सकते हो और रसे वाली भी बना सकते हो मेरे घर में मेरे ससुर जी को प रसेदार ज्यादा पसंद है जो कि यह उनकी फेवरेट सब्जी है और भी घर के सभी सदस्यों को यह सब्जी बहुत बहुत ज्यादा पसंद इसलिए इस सब्जी को मैंने चुना है और बनती भी यह बहुत जल्दी सब्जी है बहुत ही टेस्टी बनती है और बहुत ही हेल्दी होती है पौष्टिक होती है जो लौंग चने नहीं आते हैं उनको हम ऐसे ही सब्जी के साथ खिला सकते हैं

आलू चने की रसे वाली सब्जी(aloo chane ki rase wali sabzi recipe in hindi)

#SC #week5
#ChoosetoCook
मेरे घर में मेरी फैमिली को मेरे हाथ की यह सब्जी बहुत बहुत ज्यादा पसंद है इसलिए मैं यह सब्जी ज्यादातर बनाती हूं जिससे सब बहुत खुश होकर खाते हैं और यह सब्जी two-in-one है एक तो आप चने भिगो तो सुबह आपने ब्रेकफास्ट में ले सकते हो और इससे एक सब्जी भी बना सकते हो आप ही से सूखी सब्जी बना सकते हो और रसे वाली भी बना सकते हो मेरे घर में मेरे ससुर जी को प रसेदार ज्यादा पसंद है जो कि यह उनकी फेवरेट सब्जी है और भी घर के सभी सदस्यों को यह सब्जी बहुत बहुत ज्यादा पसंद इसलिए इस सब्जी को मैंने चुना है और बनती भी यह बहुत जल्दी सब्जी है बहुत ही टेस्टी बनती है और बहुत ही हेल्दी होती है पौष्टिक होती है जो लौंग चने नहीं आते हैं उनको हम ऐसे ही सब्जी के साथ खिला सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
6 सर्विंग
  1. 3 कटोरीउबले हुए चने
  2. 3आलू उबले हुए
  3. 3हरी मिर्च
  4. 1 इंचटुकड़ा अदरक का
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  9. 1 चम्मचचना मसाला छोले मसाला
  10. 1/2चम्मच चाट मसाला
  11. 1 चम्मचकाला नमक
  12. स्वाद अनुसारसफेद नमक
  13. आवश्यकता के अनुसारपानी
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1 चम्मचहींग
  16. आवश्यकता के अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    कुकर गर्म करें उस में तेल डालने तेल गरम होने के बाद जीरा और हींग डालें।

  2. 2

    टमाटर अदरक हरी मिर्ची को पीस लें जीरा और हींग को सुनहरा होने के बाद इस मिश्रण को डाल दें और सभी मसाले डाल दें अच्छी तरह से उनको पकाएं जब तक तेल मसाले से अलग हो जाए ।

  3. 3

    एक कटोरी चने और एक आलू को जैसे हम पानी पूरी में डालते हैं वैसा बना ले उसके बाद उसको मसाले के साथ में मिला दें और बचे हुए चने और आलू को छोटे-छोटे टुकड़े में काट कर के डाल दे अच्छी तरह से मसाले के साथ में मिलाएं और अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमें पानी डालें।

  4. 4

    कुकर का ढक्कन बंद करें चार सिटी धीमी आंच मे आने दे और उसके बाद गैस बंद कर दे

  5. 5

    हमारी चने और आलू की तरी वाली सब्जी बनकर तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट है आप इसे रोटी के साथ पूरी के साथ चावल के साथ पराठे के साथ किसी तरह भी खा सकते हैं खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है मेरी फैमिली को तो बहुत पसंद है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes