चने के साग आलू मटर की सब्जी (chane ke saag aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#Hara
सर्दियों के मौसम में बाजार में बहुत सी हरी सब्जियां देखने को मिलती हैं उनमें से हरी हरी मेथी की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती हैं।और यह पौष्टिक भी होती हैं

चने के साग आलू मटर की सब्जी (chane ke saag aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

#Hara
सर्दियों के मौसम में बाजार में बहुत सी हरी सब्जियां देखने को मिलती हैं उनमें से हरी हरी मेथी की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती हैं।और यह पौष्टिक भी होती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
  1. 4आलू
  2. 1 बंचचने का साग
  3. 1/2 कपमटर के दाने
  4. 4टमाटर बारीक कटे
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1-2 पिंचहींग
  7. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 3/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  12. 2 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    चने का साग के डंठल तोड़ कर साफ कर लें। पत्तियों को दो या तीन बार साफ पानी से धो कर छलनी में रख लें ताकि पत्तियों से पानी निकल जाएं। मेथी को बारीक काट लें आलू को छीलकर रख लीजिए।

  2. 2

    कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद टमाटर और मटर के दाने डाले अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और हरी मिर्च डालिये। गैस धीमी कर दीजिए और तेल अलग होने तक पकाएं। फिर आलू भी डाल दें और थोड़ा नरम होने तक पकाएं।

  3. 3

    जब आलू आधे पक जाए तो इसमें चने का साग और लाल मिर्च पाउडर डालकर सब्जी को अच्छी तरह चलाते हुए मिलाइए। सब्जी को 5-7 मिनिट तक धीमी गैस पर ढककर पकने दें। सब्जी को खोलकर चैक कर लें यदि आलू सख्त हों तो सब्जी को ढककर और धीमी गैस पर कुछ मिनिट तक ओर पकायें।

  4. 4

    चने का साग आलू मटर की सब्जी तैयार है। गरमागरम परांठे या चपाती के साथ खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes