खील के कटलेट(kheel ke cutlet recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

#kkw
#hn#week1
#leftover
दिवाली पर अक्सर खिल बच जाती है और पड़ी रहती है कोई खाता नहीं तो उसका हमने ऐसे उपयोग किया ।

खील के कटलेट(kheel ke cutlet recipe in hindi)

#kkw
#hn#week1
#leftover
दिवाली पर अक्सर खिल बच जाती है और पड़ी रहती है कोई खाता नहीं तो उसका हमने ऐसे उपयोग किया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीखील
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 2प्याज
  4. 4हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारहरा धनिया
  6. 2 चम्मचतिल
  7. 4उबले आलू
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    खील को धो कर भिगो ले दो मिनट ही भिगोए उसके बाद उसको छन्नी से छान कर पानी निकल l

  2. 2

    अब इसमें बारीक कटा प्याज,हरी मिर्च, हरा धनिया,और आलू मैश करके मिला ले। साथ ही बेसन धनिया पाउडर,मिर्च पाउडर,नमक और गरम मसाला भी मिला ले।

  3. 3

    इसका एक डो तैयार कर ले,अब इसकी गोल टिक्की तैयार कर ले,तवा गरम करे और उसमें तेल डाले।

  4. 4

    तेल गरम पर जितनी टिक्की एक साथ जाए उतनी शेक ले टिक्की के उपर थोड़ा सा तिल छिड़क दें ऐसे स्वाद बसेगा। दोनो तरफ से भूरा होने तक शेक ले। कम आंच पर सेके करारी बनेगी सॉस या चटनी के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes