मसूर दाल फ्राई(masoor dal fry recipe in hindi)

Ani gupta
Ani gupta @cook_37833000
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्राममसूर
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1" अदरक का टुकड़ा
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1 बड़ा चम्मचघी
  12. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1तेजपत्ता
  15. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मसूर तीन-चार घंटा पहले भिगोकर रख दें फिर उन्हें कुकर में तीन सिटी देकर पका लें और जब कुकर ठंडा हो जाए तब उन्हें बाहर निकालकर साइड में रखते हैं|

  2. 2

    प्याज अदरक को छील कर काट लें और टमाटर हरी मिर्च को भी काट लें फिर इन्हें ग्राइंडर में डाल दें और महीन पीस लें|

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा तेज पत्ते का छौंक लगाकर पिसा हुआ मसाला डाल दें2 मिनट तक उसे फ्राई करें और फिर उसमें सारे सूखे मसाले डाल देंउसे इतना पकाएं है कि तेल किनारा छोड़ने लगे|

  4. 4

    फिर इसमें उबले हुए मसूर डाल देंअब इससे अच्छी तरह मिक्स कर लें और धीमे ताप पर 5 से 6 मिनट तक पकाएं|

  5. 5

    इसे एक बाउल में निकाल ले और एक पैन में घी गर्म करें और जीरा और तू थोड़ी सी लाल मिर्च डालकर वापस चौक लगाएं और फिर उसके ऊपर मक्खन से सजा कर गरम-गरम सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ani gupta
Ani gupta @cook_37833000
पर

Similar Recipes