खील पनियारम (kheel paniyaram recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#flour1
दीपावली के त्यौहार में खील खिलौने भी बाजार से लाये जाते हैं. खीलें अक्सर बच जाती हैं. आज मैंने खीलों और सूजी से ब्रेकफास्ट में पनियारम बनाये जो बहुत ही यम्मी बने.

खील पनियारम (kheel paniyaram recipe in Hindi)

#flour1
दीपावली के त्यौहार में खील खिलौने भी बाजार से लाये जाते हैं. खीलें अक्सर बच जाती हैं. आज मैंने खीलों और सूजी से ब्रेकफास्ट में पनियारम बनाये जो बहुत ही यम्मी बने.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4-5लोग
  1. 2 कपखील
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/4 टी स्पूनघिसा अदरक
  5. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1/4 कपबीन्स बारीक़ कटी
  7. 1गाजर घिसी हुई
  8. 1 छोटाप्याज़ बारीक़ कटा
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. आवश्यकतानुसारपानी
  12. 1 टी स्पूनतेल
  13. 1 टी स्पूनराई
  14. 6-7करी पत्ता
  15. 1/4 टी स्पूनईनोफ्रूट नमक
  16. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    खीलों और सूजी को अलग -अलग ड्राई रोस्ट कर लें और मिक्सर में पीस लें ।

  2. 2

    दोनों को एक साथ मिला लें ।

  3. 3

    इसमें दही डालें और 1कप पानी मिलाकर घोल बनायें. कुछ देर के लिए रख दें ।

  4. 4

    अब इसमें कटी सब्जियाँ और नमक, जीरा मिला दें ।

  5. 5

    तड़का के लिए पैन गर्म करें, इसमें तेल गर्म करें। इसमें राई डालकर चटकाएं और करी पत्ता डालें । इसे घोल में मिलाये । घोल यदि अधिक गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी मिला लें ।

  6. 6

    अप्पे पैन गर्म करें, हर खाने में थोड़ा तेल डालें, पनियारम के बैटर में ईनोमिलाये और चम्मच से अप्पे पेन में बैटर डालें. मध्यम आंच पर ढककर पकाएं ।

  7. 7

    कुछ देर में चेक करें, जब पनियारम नीचे से गोल्डन हो जाये तब सभी पर थोड़ा तेल डालें और पलट दें ।

  8. 8

    जब दोनों तरफ से गोल्डन हो जाये तब निकाल लें. इस प्रकार सभी पनियारम तैयार कर लें ।

  9. 9

    गर्मागर्म खील पनियारम को धनिया लहसुन की चटनी के साथ सर्व करें ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes