पोहा (poha recipe in hindi)

Marie rose
Marie rose @cook_37902268
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मीनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कपमूंगफली दाने
  2. 3 कपबासमती चूढा
  3. आवश्यकतानुसार तेल
  4. 1आलू मिडियम साइज़
  5. 2प्याज़ बारीक कटी हुई
  6. 8-10कड़ी पत्ता
  7. 5-6हरी मिर्च
  8. 1गाजर
  9. 1 टीस्पूनहल्दी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 टेबलस्पूनचीनी
  12. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

20 मीनट
  1. 1

    प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट लें ।आलू और गाजर को छोटे चौकोन सेप में काट लें ।पोहा को अच्छी तरह से धो लें फिर पानी झाड़ कर सूखी कर लें ।

  2. 2

    अब कड़ाई में ३ टेबलस्पून तेल डालकर सिमदाना को फ़्राई कर एक बाउल में रखें ।अब आलू और गाजर को डालकर २-३ मिनट फ़्राई कर धीमी आँच पर ढक्कन लगा दें और ७-८ मिनट के लिए पकने दें ताकि गाजर और आलू पक जाये ।

  3. 3

    अब ढक्कन खोलकर प्याज़ हरी मिर्च और कड़ी पत्ता को डालकर कर हिलाते रहे २-३ मिनट के लिए अब २ टीस्पून नमक हल्दी और चीनी डालकर अच्छी तरह सबको अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    अब अच्छी तरह से फ़्राई होने पर पोहा को डालकर सबको मिला लें फिर २-३ मिनट चलाते रहे अब सिमदाना को डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर १/२ छोटी नींबू का रस निचोड़कर डाल दें फिर उतार लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marie rose
Marie rose @cook_37902268
पर

Similar Recipes