ब्रौकली सूप(broccoli soup recipe in hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

ब्रौकली सूप जाड़े के मौसम के लिए परफेक्ट सूप है।
मैंने इसे बहुत ही कम सामग्री से बनाया है। ये सूप बहुत जल्दी बनता है। #DSW

ब्रौकली सूप(broccoli soup recipe in hindi)

ब्रौकली सूप जाड़े के मौसम के लिए परफेक्ट सूप है।
मैंने इसे बहुत ही कम सामग्री से बनाया है। ये सूप बहुत जल्दी बनता है। #DSW

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1ब्रौकली
  2. 5-6, लहसुन की कलियां
  3. 1टी स्पून नमक
  4. 2प्याज़
  5. 2 टेबल स्पून 1 टी स्पून,, बटर
  6. 2 टेबल स्पूनमैदा
  7. 2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही में 1 टी स्पून बटर डालकर उसमें प्याज़ को काटकर डाल देंगे और लहसुन की कलियां भी डालकर थोड़ा सा भुनकर उसमें तीन कप पानी डालकर ढककर पायेंगे।

  2. 2

    ब्रौकली को छोटे टुकड़ों में काटकर रख लेंगे।
    जब प्याज़ और पानी उबलने लगेगा तब उसमें ब्रौकली को डालकर 2 मिनट तक उबालकर फिर चूल्हे पर से उतार कर पंखा के नीचे रखकर ठंढ़ा करेंगें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही को चूल्हे पर रखकर उसमें 2 टेबल स्पून बटर डालकर मैदा डाल देंगे और 1 मिनट तक मैदा को भुनने के बाद उसमें दूध डालकर लगातार चलाते हुए वाईट सॉस बना लेंगे।

  4. 4

    ब्रौकली को मिक्सी जार में डालकर महीन पेस्ट बना लेंगे और उसे वाईट सॉस में डालकर अच्छी तरह मिलाकर 4,5 मिनट पकायेंगे।
    नमक और काली मिर्च पाउडर भी डाल देंगे।
    गरम गरम सूप को सर्व करेंगे और पके हुए ब्रौकली से गार्निश कर देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes