चिकन सूप (Chicken soup recipe in Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#GA4
#week24
#चिकनसूप
मैंने आज चिकन सूप बनाया है बिल्कुल देसी स्टाईल में।इसे बनाने के लिए मैंने कुछ खड़े मसाले और थोड़े पीसे मसाले का इस्तेमाल किया है जिस कारण ये सूप बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।ये थोड़ा चटपटा होता है।

चिकन सूप (Chicken soup recipe in Hindi)

#GA4
#week24
#चिकनसूप
मैंने आज चिकन सूप बनाया है बिल्कुल देसी स्टाईल में।इसे बनाने के लिए मैंने कुछ खड़े मसाले और थोड़े पीसे मसाले का इस्तेमाल किया है जिस कारण ये सूप बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।ये थोड़ा चटपटा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 -35 मिनट
3-4 लोग
  1. 300-400 ग्राम चिकन छोटे टुकड़ों में कटा हुआ हड्डी सहित चिकन ले।
  2. 1मीडियम साइज की प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 5-6कली लहसुन
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1हरी मिर्च
  7. 5-6काली मिर्च
  8. 1छोटी इलायची
  9. 1तेज पत्ता
  10. 1छोटा टुकड़ा दाल चीनी
  11. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  12. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  15. 2 टेबल स्पूनतेल
  16. 1/2 कटोरीदही
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 -35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन को 2 -3 पानी से धो लें।अदरक और लहसुन को दरदरा कूट लें।एक कटोरे में दही ले ।

  2. 2

    उसमें 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर+ गरम मसाला+ हल्दी + अदरक लहसुन कूटा हुआ + नमक डाल कर पेस्ट बना ले।और उसमें चिकन के टुकड़े डाल कर मैरिनेट कर ले।और 1/2 घंटे के लिए रख दे।

  3. 3

    प्याज़ और टमाटर को बारीक काट लें हरी मिर्च को भी काट लें।एक कुकर में तेल गरम करें और उसमें सभी खड़े मसाले डाल दें। अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भूनें।

  4. 4

    जब प्याज़ गुलाबी हो जाए तब इसमें टमाटर और हरी मिर्च डाल दें।जब टमाटर थोड़ा पक जाए तब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और सभी सूखे मसाले डाल दें और थोड़े देर भूने।

  5. 5

    अब इसमें चिकन कर पीस डाल दें और कुछ देर भूनें।स्वाद अनुसार नमक मिला लें।

  6. 6

    अब इस में 2 कटोरी पानी डाल दें।और कुकर का ढक्कन बंद करके 2 सिटी आने तक पका लें।चिकन सूप रेडी है इसे गरम गरम ही खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

कमैंट्स

Similar Recipes