गाजर,टमाटर सूप (gajar, tamater soup recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#DSW
आज मैने गाजर,टमाटर सूप बनाया।

गाजर,टमाटर सूप (gajar, tamater soup recipe in Hindi)

#DSW
आज मैने गाजर,टमाटर सूप बनाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 1गाजर
  2. 4टमाटर
  3. 4लहसुन की कलियां
  4. 1 इंचअदरक
  5. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचबटर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 2गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    गाजर को छीलकर टमाटर को धोकर बड़े आकार में काट लेंगे। एक कूकर में बटर डाल गर्म होने दें फिर क्रश किए, अदरक लहसुन डालकर सोटे करेंगे।२ मिनट बाद कटे टमाटर डालकर २ मिनट पकने दें।

  2. 2

    २ मिनट बाद २ गिलास पानी और नमक डाल कर कूकर का ढक्कन लगाकर २,३ सीटी लगा लेंगे। इसके बाद इसे ठंडा होने देंगे फिर पीस लेंगे। छान लेंगे। एक बर्तन में डालकर इसमें काली मिर्च पाउडर और थोड़ी बटर डाल व२ मिनट उबलने देंगे।

  3. 3

    अब सूप को गरमा गर्म सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes