आलू के चटपटे पकौड़े (Aloo ke chatpate pakode recipe in hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो व्यक्तियों क
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 चुटकीहींग
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/4गरम मसाला
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारफ्राई करने के लिए ऑयल
  7. 2आलू कटे हुए कच्चे
  8. 1 चम्मच चाट मसाला
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले बेसन को छाने फिर एक बाउल में करें।

  2. 2

    फिर उस बाउल में सारे मसाले डाल ले और पानी की सहायता से घोल लें और उसमें कटे हुए आलू डाल दें और मिक्स करें।

  3. 3

    फिर कढ़ाई रखें और और औयल गर्म करें गर्म होने पर चम्मच की सहायता से पकौड़े को ऑयल में डालें और दोनों तरफ से ब्राउन कलर का सैक ले।

  4. 4

    और एक प्लेट में उतारती जाएं तू तैयार हमारी चटपटी आलू की पकौड़े हाय और खिलाए बहुत ही टेस्टी होते हैं इन दिनों में इन दिनों में अच्छी भी लगती हैं चटनी या चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes