वेज चाउमीन (Veg Chowmein recipe in hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#bye2022.....

वेज चाउमीन (Veg Chowmein recipe in hindi)

#bye2022.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40min
4 सर्विंग
  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1/2बंद गोभी
  3. 1गाजर
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 1 छोटी चम्मचतेल
  6. 250 ग्रामनूडल्स
  7. 2 छोटी चम्मचतेल
  8. 1"अदरक
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1 बड़े चम्मचहरी मिर्च सॉस
  11. 1 बड़े चम्मचलाल मिर्च सॉस
  12. 1 बड़े चम्मचसिरका सफेद
  13. 2 बड़े चम्मचसोया सॉस
  14. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40min
  1. 1

    भगोने में 1-1.25 लीटर पानी डाल कर उबालिए.  इस बीच 1 शिमला मिर्च, ½ बंद गोभी और 1 गाजर को पतला-पतला काटिए.  पानी में उबाल आने पर इसमें 1 छोटी चम्मच नमक और 1 छोटी चम्मच तेल डाल कर मिलाएं.  फिर इसमें 250 ग्राम नूडल्स डाल कर 5-6 मिनट उबलने दीजिए.  याद रखिए इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहना है.

  2. 2

    समय पूरा होने पर फ्लेम बंद करके छलनी में डाल कर पानी निकाल दीजिए.  पानी अलग होने पर छलनी को दूसरे बाउल पर रख कर नूडल्स में ठंडा पानी डाल कर इसे हल्का पलट कर ठंडा कीजिए.  फिर हवा में नूडल्स को रख कर इस पर थोड़ा तेल डाल कर मिला कर ठंडा होने दीजिए.

  3. 3

    नूडल्स के ठंडा होने पर पेन में 2 बड़े चम्मच तेल डाल कर चारों ओर कढ़ाही में फैला कर गरम कीजिए.  गरम तेल में 1 इंच बारीक कटा हुआ अदरक और 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल कर हल्का भूनिए.  इनके हल्का भुन जाने पर इसमें कटी हुई सब्जियां डाल कर तेज़ फ्लेम पर 1 मिनट भूनिए.

     

  4. 4

    1 मिनट भूनने पर इसमें 1 बड़े चम्मच हरी मिर्च सॉस, 1 बड़े चम्मच लाल मिर्च सॉस, 1 बड़े चम्मच सिरका सफेद, 2 बड़े चम्मच सोया सॉस और 2 बड़े चम्मच टमाटर सॉस डालिए.  अब इन्हें मिलाते हुए 1 मिनट भूनिए.

     

  5. 5

    समय पूरा होने पर इसमें नूडल्स और ½ छोटी चम्मच नमक डाल कर हल्के हाथ से इन्हें मिलाते हुए पकाएं.  मिल जाने पर वेज चाउमीन बनकर तैयार हो जाएगी.  इसे निकाल कर परोसिए और इसके स्वाद का आनंद लीजिए.

     

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

Similar Recipes