ब्रेड पिज़्ज़ा

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#MRW#W3
ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत जल्दी बनने वाला ,आसान और स्वादिष्ट स्नैक है । शाम की चाय या सुबह का नाश्ता हो यह बच्चों बड़ों सभी को बहुत पसंद आता है ।

ब्रेड पिज़्ज़ा

#MRW#W3
ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत जल्दी बनने वाला ,आसान और स्वादिष्ट स्नैक है । शाम की चाय या सुबह का नाश्ता हो यह बच्चों बड़ों सभी को बहुत पसंद आता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 2 टेबल स्पूनमक्खन
  3. 1/4 कपप्याज बारीक कटा
  4. 1/4 कपशिमला मिर्च बारीक कटी
  5. 1/4 कपटमाटर बारीक कटा
  6. 1/4 कपउबला कॉर्न
  7. 2 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  8. 2 टेबल स्पूनचिली सॉस
  9. 2चीज़ क्यूब्स
  10. काली मिर्च पाउडर,नमक जरूरत के अनुसार
  11. मिक्स हर्ब्स, रेड चिली फ्लेक्स ऊपर से स्प्रिंकल करने के लिए ।

कुकिंग निर्देश

15 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में टोमाटोसॉस और चिली सॉस मिला लें, यदि घर में पिज़्ज़ा सॉस हो तो वोह भी यूज कर सकते हैं ।

  2. 2

    अब चारों ब्रेड स्लाइस को एक प्लेट में रखे,इस पर सबसे पहले मक्खन लगाएं, उस पर टोमाटोसॉस और चिली सॉस का मिश्रण फैलाएं, फिर शिमला मिर्च,बारीक कटा प्याज, टोमैटो,उबले कॉर्न फैलाएं,ऊपर से कद्दूकसचीज़ स्प्रेड करें और स्वादानुसार नमक, काली मिर्च स्प्रिंकल करें ।

  3. 3

    अब इसे 150 डिग्री गरम ओवन में रखें, जब ब्रेड सिंक जाए और चीज़ पिघल जाए,तो ब्रेड पिज़्ज़ा को एक सर्विंग प्लेट में रखे ऊपर से रेड चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब्स स्प्रिंकल करें, गरमागरम स्वादिष्ट व पौष्टिक ब्रेड पिज़्ज़ा शाम की चाय के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes