फ्राई राइस(fry rice recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preeti456
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीबची हुई चावल
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1आलू
  5. 2-3हरा मिर्च
  6. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1-2बूँद नींबू का रस
  9. 2 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ता
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे..

  2. 2

    अब गेस पर कढ़ाई गर्म कर लेंगे उसमें तेल डाल कर थोड़ी गर्म होने देंगे उसके बाद उसमें कटी हुई प्याज़ और कटी हुई आलू को डालकर कुछ देर फ्राई कर लेंगे उसके बाद उसमें टमाटर डालकर स्वाद अनुसार नमक और हल्की सी नींबू का रस आप चाहे तो नींबू का रस नहीं भी डाल सकते हैं थोड़ी सी काली मिर्च पाउडर डालेंगे

  3. 3

    फिर उस कड़ाही में कटी हुई हरी मिर्च और बची हुई चावल को डालकर अच्छे से फ्राई कर लेंगे अब ऊपर से कटी हुई धनिया पत्ता डालकर मिला लेंगे बस हो गया आपका फ्राई राइस बनकर तैयार... अब उसे एक प्लेट में निकाल कर गरमा गरम खाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preeti456
पर

Similar Recipes