घी बनाने के बाद बचे मावे व तिल की बर्फी

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#win
#week10
अक्सर घी बनाने के बाद बचे मावे से क्या बनाए ये हम सोचते रहते है एक ही रेसीपी बार बार बना कर बोर हो जाते है तो इस बार कुछ नया ट्राई करें....

घी बनाने के बाद बचे मावे व तिल की बर्फी

#win
#week10
अक्सर घी बनाने के बाद बचे मावे से क्या बनाए ये हम सोचते रहते है एक ही रेसीपी बार बार बना कर बोर हो जाते है तो इस बार कुछ नया ट्राई करें....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्राम तिल
  2. 250ग्राम गुड
  3. 1कटोरी मावा
  4. 1टीस्पून इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    तिल को साफ करके हल्का सा भून ले जिससे उनका कच्चा पन निकल जाएप्लेट मै निकाल कर ठंडा कर ले

  2. 2

    जार मै डाल कर पीस ले
    थाली को घी से ग्रीस कर ले

  3. 3

    गुड को कढाई मै डाले औऱ 2टेवलस्पून पानी एड करें औऱ लगातार चलाते रहे
    इलायची पाउडर एड करें औऱ एक तार आने तक पकाए

  4. 4

    मावा डाल कर मिक्स करें
    मावा जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो तिल का पाउडर एड करें

  5. 5

    तिल डाल कर अच्छे से मिलाए औऱ तब तक पकाए जब तक मिश्रण इकट्ठा न होने लगे

  6. 6

    अब घी लगी थाल मै डाल कर सेट करें थोड़े तिल ऊपर से फैला कर दबा दे
    अब चाकू से काट ले

  7. 7

    तिल मावे की बर्फी तैयार है एंजाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes