ब्रेड आलू सैंडविच

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#MRW#W3

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
8 सैंडविच
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 16स्लाइस ब्रेड
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. मक्खन आवश्यकता अनुसार
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2हरी मिर्च
  8. थोड़ा सा हरा धनिया
  9. थोड़ा सा कड़ी पत्ता एक चम्मच नमक
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च आधा चम्मच हल्दी
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  12. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छील कर मैश कर ले
    कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई जीरा हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालो
    उबला हुआ मैश किया हुआ आलू सूखे मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स करके दो-तीन मिनट तक पकाएं
    हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस पर आलू का मसाला अच्छे से फैला दें और एक स्लाइस ब्रेड उसके ऊपर रखें
    दोनों तरफ से मक्खन लगाकर सैंडविच को ग्रिल करें

  3. 3

    गरमा गरम आलू भरा स्वादिष्ट सैंडविच तैयार है

  4. 4

    इसे मनपसंद चटनी या टोमेटो केचप के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes