फूलगोभी की सब्जी

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामफूलगोभी
  2. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1/2 चम्मच कसी अदरक
  4. 2-3 चम्मचऑयल
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  8. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचया स्वादानुसार नमक
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    फूलगोभी को काट लीजिए. एक पैन में 2-3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. तेल गरम होते ही पैन में हींग, अजवाइन और जीरा डाल दीजिए. जीरा के चटखने पर तेल में हरी मिर्च, अदरक डाले और कुछ सेकंड भूने

  2. 2

    अब फूलगोभी डाले कुछ सेकेंड भुने फिर हल्दी पाउडर और नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब सब्जी को ढक कर पका लें।
    जब सब्जी सॉफ्ट हो जाए तब धनिया पाउडर, लाल मिर्च डाले, मसालों को कुछ सेकंड चलाते हुए भूने ताकि ये जले नहीं..

  3. 3

    इसी तरह से सब्जी को करीबन 5 मिनिट तक अच्छे से भुन लीजिए. अब गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालकर 1 मिनिट भूने.

  4. 4

    फूलगोभी की ड्राई सब्जी तैयार है. गैस बंद कर दीजिए. स्वादिष्ट सब्जी को चपाती, या परांठे के साथ परोसिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes