ककोड़ा और प्याज़ की सब्जी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#GoldenApron23 #W6
#ककोड़ा
#GRD
ककोड़ा को कंटोला , कर्कोटकी भी कहते हैं । यह भारत में पाई जाती है, यह सब्जी बहुत लाभदायक है इसमें फाइबर , एंटीऑक्सीडेंट और काफी खनिज तत्व पाए जाते हैं । इसमें विटामिन बी 12 , से लेकर विटामिन सी, विटामिन डी कैल्शियम , जिंक कॉपर मैग्नीशियम जैसे सभी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसकी सब्जी खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है , यह शरीर में ट्यूमर बनने नही देता ।

ककोड़ा और प्याज़ की सब्जी

#GoldenApron23 #W6
#ककोड़ा
#GRD
ककोड़ा को कंटोला , कर्कोटकी भी कहते हैं । यह भारत में पाई जाती है, यह सब्जी बहुत लाभदायक है इसमें फाइबर , एंटीऑक्सीडेंट और काफी खनिज तत्व पाए जाते हैं । इसमें विटामिन बी 12 , से लेकर विटामिन सी, विटामिन डी कैल्शियम , जिंक कॉपर मैग्नीशियम जैसे सभी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसकी सब्जी खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है , यह शरीर में ट्यूमर बनने नही देता ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. ककोड़ा 250 ग्राम (मैने फ्रोजन ककोड़ा यूज किया है)
  2. प्याज 2 बड़े साइज के लंबाई में कटे हुए
  3. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  8. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. 1/8 टी स्पूनहींग
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. 1 टी स्पूनसौंफ पाउडर
  12. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 2 टेबल स्पूनरिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले ककोड़ा को एक कोलेंडर में निकाल कर भली प्रकार धो लेंगे । अब गैस पर एक नॉनस्टिक पैन में एक टेबल स्पून ऑयल गरम करेंगे, उसमे ककोड़ा डालकर लाल होने तक भून लेंगे । और इसे एक प्लेट में निकाल लेंगे ।

  2. 2

    अब इसी पैन में थोड़ा ऑयल डालकर गरम करे, इसमें जीरा चटकाएं, हींग डालें फिर प्याज़ डालें, जब प्याज़ थोड़ा लाल भुन जाए तो इसमें अदरक लहसुन पेस्ट डालें, और सभी मसाले डालें थोड़ा भुन जाने पर ककोड़ा डालें ।

  3. 3

    सब्जी को थोड़ा ढंक कर गलने तक पकाएं, बीच बीच में चलाती रहे जिससे सब्जी जलने न पाए । फिर इसमें अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालें, दो मिनट और चलाते हुए सब्जी को भूने ।

  4. 4

    फिर धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दें । स्वादिष्ट और पौष्टिक ककोड़ा और प्याज़ की सब्जी तैयार है इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल कर धनिया पत्ती से सजाकर गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ लंच या डिनर में सर्व करें ।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes