शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
4 सर्विंग
  1. 50 ग्रामबादाम
  2. 50 ग्रामकिसमिस
  3. 25 ग्राममखाने
  4. 50 ग्रामगोंद
  5. 50 ग्रामगोला
  6. 200 ग्रामचीनी
  7. 1गिलास पानी
  8. 250 ग्रामदेशी घी और आपकी आवश्यकता अनुसार
  9. 2बड़ी चम्मच आटा

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सबसे पहले हम आटा लेंगे और उसे गैस पर भून लेंगे

  2. 2

    अब हम सबसे पहले सारी मेवा को छोटे छोटे पीस मैं काट लेंगे और फिर एक कड़ाई लेंगे और उसमे घी डालेंगे और सारी मेवा एक एक करके भून लेंगे

  3. 3

    अब हम हरीरा के लिए चासनी तैयार करेंगे अब एक कड़ाई लेंगे और उसमे चीनी डाल देंगे और पानी चासनी को जब तक गरम करेंगे जब तक एक तार न आ जाए

  4. 4

    अब हम उस चासनी मैं मेवा और आटा मिला देंगे अब तैयार है आटे का हरिरा

  5. 5

    ये खाने मैं बहुत ही टेस्टी लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Garima Varshney
Garima Varshney @garimavarshney2024
पर
chandausi (sambhal)

Similar Recipes