पनीर ठेचा (Paneer Thecha Recipes In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

#CA2025
#cookpadindia
6) अपनी पार्टी में पनीर ठेचा से शुरू करे स्टार्टर में रख सकते है ।महाराष्ट्र की ट्रेडीशनल रेसिपी है ठेका जो स्पाइसी होती है और ये चटनी है। जिसे सब चपाती,ब्रेड या थालीपीठ के साथ सर्व किया जाता है। ये फ्रेश लहसुन हरी मिर्च और धनिया और मूंगफली से बनती है, मैने पनीर को ये स्पाइसी ठेचा से मेरिनेट किया है apr फिर ऑयल से सभी बाजू ब्राउन होने पर शेक ले। जिसे मेयो डियो, सॉस या ग्रीन c चटनी के साथ सर्व करें।

पनीर ठेचा (Paneer Thecha Recipes In Hindi)

#CA2025
#cookpadindia
6) अपनी पार्टी में पनीर ठेचा से शुरू करे स्टार्टर में रख सकते है ।महाराष्ट्र की ट्रेडीशनल रेसिपी है ठेका जो स्पाइसी होती है और ये चटनी है। जिसे सब चपाती,ब्रेड या थालीपीठ के साथ सर्व किया जाता है। ये फ्रेश लहसुन हरी मिर्च और धनिया और मूंगफली से बनती है, मैने पनीर को ये स्पाइसी ठेचा से मेरिनेट किया है apr फिर ऑयल से सभी बाजू ब्राउन होने पर शेक ले। जिसे मेयो डियो, सॉस या ग्रीन c चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनिट
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 1 चमचजीरा
  3. 10लहसुन की कली
  4. 5हरी मिर्च
  5. 1/2 कपहरा धनिया
  6. 1/2नींबू का रस
  7. 1 चमचतील
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 4 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई में एक चमच तेल डालें और हरी मिर्च, लहसुन,जीरा,तिल मूंगफली सब को थोड़ा शेक ले बाद में हरा धनिया डाले और शेक ले फिर सब ठंडा होने दे

  2. 2

    ठंड होने पर खरल में निकल कर पीस ले। अब इसमें स्वाद अनुसार नमक और नींबू का रस डाले अच्छे से मिला लें। ये है ठेचा चटनी।

  3. 3

    अब यही टेचा से पनीर को कोट करले और लोहे की तवे पर तेल डालकर सारे पनीर को सारी साइड में ब्राउन होने तक शेक ले।

  4. 4

    पनीर ठेचा को सॉस और ग्रीन चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes