नवरात्रि स्पेशल पनीर ठेचा (Navratri special paneer thecha recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#FS
#नवरात्रिस्पेशल
नवरात्रि के दिनों में लगभग सभी व्रत रखते है और एक जैसे आहार खाने से थोड़े बोर भी हो जाते ।
तो चलिए आज आप सभी के मेरी पसंद की पनीर ठेचा रेसिपी करती हु वैसे तो ए पनीर की रेसिपी विशेष कर लहसुन के साथ बनाए जाते है पर मैंने बिना लहसुन और प्याज़ बिना बनाए है ।तीखा, स्वाद से भरपूर व्यंजन है जो पनीर है।

नवरात्रि स्पेशल पनीर ठेचा (Navratri special paneer thecha recipe in Hindi)

#FS
#नवरात्रिस्पेशल
नवरात्रि के दिनों में लगभग सभी व्रत रखते है और एक जैसे आहार खाने से थोड़े बोर भी हो जाते ।
तो चलिए आज आप सभी के मेरी पसंद की पनीर ठेचा रेसिपी करती हु वैसे तो ए पनीर की रेसिपी विशेष कर लहसुन के साथ बनाए जाते है पर मैंने बिना लहसुन और प्याज़ बिना बनाए है ।तीखा, स्वाद से भरपूर व्यंजन है जो पनीर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
2-3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 8-10हरी मिर्च
  3. 2 बड़े चम्मचभुने मूंगफली
  4. 2-3छोटे चम्मच नारियल का बुरादा
  5. 1/2 इंचअदरक कुटी हुई
  6. 1 कपहरी धनियां पत्ती
  7. 3-4हरी धनियां पत्ती की डंठल
  8. 1 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  9. 2-3 बड़े चम्मचतेल फ्राई के लिए
  10. 1 छोटी चम्मचखड़े मसाले सौंफ, साबुत धनिया, जीरा

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    नवरात्रि स्पेशल पनीर ठेचा:- एक पैन गरम करें और उसमें मूंगफली डालकर खुशबू आने तक भून लें फिर उसे निकालकर अलग रख दें। साथ पनीर को चुटकी भर काली मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी क्रश, नमक और 2 चम्मच घी में डाल के मेरिनेट कर के छोड़ दे।

  2. 2

    उसी पैन में थोड़ा तेल डालें खरे मसाले वाली मिश्रण को डाले और चटक ने दे अब इसमें हरी मिर्च, धनियां पत्ती डालकर तब तक भूनें जब तक वे हल्की सी जल न जाएँ ।

  3. 3

    अब इसमें गुच्छा धनिया डंठल सहित, भुने हुए जीरा पाउडर, सेंधा नमक स्वाद अनुसार, नारियल का बुरादा, पानी डाल के तेज आंच कर अच्छे से सटे कर ले। बस गैस को बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा कर के दरदरा पीस ले।

  4. 4

    अब पैन में तेल गरम करे और एक एक कर के मेरिनेट किए हुए पनीर क्यूब्स को हरी मिर्च वाली मिश्रण में कोट करें और लो से ले कर मध्यम आंच पे हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर के गैस बंद कर के ढक दे ताकि सारे फ्लेवर को अच्छे सोक कर ले।

  5. 5

    सभी चीजों को एक साथ मिलाएं, ध्यान रखें कि पनीर मसालेदार ठेचा में अच्छी तरह से लिपटे हुए हो। लीजिए हमारे मन पसंद नवरात्रि स्पेशल पनीर ठेचा बन के तैयार।

  6. 6

    यदि चाहें तो अधिक ताजे धनिया पत्ती और नींबू डालकर सजाएं और रोटी, दाल-चावल के साथ गरमागरम परोसें या ऐसे ही आनंद लें! सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes