लिची रोज़फलेवर श्रीखंड

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
#Post1
लिची रेज़फलेवर श्रीखंड हैल्दी होने के साथ -साथ खाने में टेस्टी लगता है।यह शरीर को ठंडा रखता है।

लिची रोज़फलेवर श्रीखंड

#CA2025
#Post1
लिची रेज़फलेवर श्रीखंड हैल्दी होने के साथ -साथ खाने में टेस्टी लगता है।यह शरीर को ठंडा रखता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
1-2 लोग
  1. 1पैकेट कर्ड(500ग्राम)
  2. 1+1/2 कप लिची
  3. 1-2 बडी चम्मच फ्रेशक्रिम
  4. 1-2चुटकी इलायची पाउडर
  5. 2-3 बडी चम्मच रोज़सिरप
  6. पिसी चीनी पसंदानुसार
  7. 1-2 बडी चम्मच चाप्ड बादाम
  8. कुछ ड्राप्स पिकंफूड कलर(आपशनल)

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को कपडे में बाधंकर 40-45 मिनट के लिए रखें ताकि सारा पानी निकल जाए।इस तरह हमें हंगकर्ड मिल जाएगी। अब श्रीखंड बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब जार में लिची डालें।

  2. 2

    अब रोजंसिरप व 1-2 बडी चम्मच पानी डालकर बलेंड कर लें।आप चाहें तो इस समय पर इसमें फूडकलर मिक्स कर सकते हैं।अब बाउल में हंगकर्ड को फेटें।फिर इसमें पिसी चीनी डालकर फेंटें।

  3. 3

    अब इसमें फ्रेशक्रिम डालें व अच्छे से मिक्स करें।अब लिची वाला ग्राईंड किया पेस्ट डालें व मिक्स करें।

  4. 4

    अब इसमें ड्राईफरूट्स व बादाम की कतरन डालें व 1/2 कप चाप्ड लिची मिक्स करें व इसे ठंडा होने के लिए ऱखें।

  5. 5

    हमारा लिची रोज़ श्रीखंड तैयार है इसे चिल्ड ऐन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes