रोज़ फ्लेवर चाय मसला

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#WS
#Post1
यह चाय मसाला सर्दियों के लिए बहुत ही अच्छा होता है।हैल्दी होने के साथ - साथ चाय के फलेवर को भी दुगना कर देता है।इसे हम 2-3 महिना स्टोर करके रख सकते हैं।

रोज़ फ्लेवर चाय मसला

#WS
#Post1
यह चाय मसाला सर्दियों के लिए बहुत ही अच्छा होता है।हैल्दी होने के साथ - साथ चाय के फलेवर को भी दुगना कर देता है।इसे हम 2-3 महिना स्टोर करके रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 लोग
  1. 4बडी चम्मच इलायची पाउडर
  2. 4-5बडी इलायची
  3. 2+1/2 बडी चम्मच लवगं
  4. 2 बडी चम्मच काली मिर्ची
  5. 1 जायफल
  6. 2 बडी स्टिक दालचीनी
  7. 2+1/2 बडी चम्मच सौंफ
  8. 3/4 कप तुलसी पत्ता
  9. 1/3 कप ड्राई रेज़ पैटेल्स
  10. 3 बडी चम्मच सौंठ पाउडर

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चाय मसाला बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब इलयची,बडी इलायची,लौंग,कालीमिर्ची,जायफल,सौंफ को एकदम स्लो गैस पर 2-3 मिनट के लिए रोस्ट करें व ठंडा कर लें।

  2. 2

    अब तुलसी के पत्तों को स्लो गैस पर ड्राई होने तक रोस्ट करें।अब इसमें ड्राईरोज़ पैटल्स व सौंठ पाउडर डालें व 1-2 मिनट के लिए रोस्ट कर लें व ठंडा कर लें।अब सारी सामग्री को ग्राईंडर में मिस लें।

  3. 3

    हमारा चाय मसाला बनकर रेडि है।इसे ऐयरटाइट कन्टेनर में स्टोर करके रखें व चाय बनाते समय 1/4 छोटी चम्मच चाय मसाला की डालें । यदि आप 2 कप चाय बना रहे हैं तो 1/2 छोटी चम्मच चाय मसाले कि एड करें। चाय में चाय मसाला दूध डालने के बाद एड करें व स्लो गैस पर 2-3 मिनट चाय को पकाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes