एवाकाडो टोस्ट दस मिनिट में ही बनाए (Avacado Tost Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

एक्सोरिक & EASY
14) एवाकाडो
एवाकाडो से इधर मैने हेल्थी टोस्ट बनाए है ,इसमें एवाकाडो के पल्प में ही मसाले डालकर चटनी की जगह यही स्प्रेड करना है और ऊपर आप मन चाय टॉपिंग करे जिसे आप ब्रेक फैट में या बच्चे को टिफिन में भी दे सकते है।
#का2025
#cookpadindia

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1एवाकाडो
  2. 6ब्रेड की स्लाइस
  3. 1नींबू
  4. 1/2कैप्सिकम बारीक कटा हुआ
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 2 चमचखीरा ककड़ी बारीक कटी हुई
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2लहसुन की कली
  10. 1/2 चमचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 1/4चम्मच ऑरिगेनो
  12. 1/2 चमचतिल
  13. 4 चमचतेल या बटर

कुकिंग निर्देश

10मिनिट
  1. 1

    एवाकाडो को आधा कट कर बीज और छिलका निकल ले और एवाकाडो को कट कर फिर स्मैश कर ले उसने नामक नींबू का रस और कली मिर्च डाले और मिक्स करें

  2. 2
  3. 3

    अब सैलेड के लिए प्याज, कैप्सिकम, टमाटर और खीरा, लहसुन को कट कर उसमें चिल्ली फ्लेक्स,नामक, अरेगनो और नींबू का रस डाले और मिक्स करें।

  4. 4

    अब ब्रेड को गरम तवे पर तेल डालकर क्रिस्पी कर लें।फिर उसके ऊपर एवाकाडो पल्प का मिश्रण करें और स्प्रेड कर ले उसके ऊपर सैलेड डाले और फिर ऊपर से तिल डाले ।

  5. 5

    रेडी है एकदम हेल्थी और 10 मिनिट में ही रेडी हो जाने वाला एवाकाडो टोस्ट।जिसे प्लेट में निकाले और सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (13)

द्वारा लिखी

सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes