होममेड मिक्स सीड़ ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#CA2025
#Week15
#होममेड (not redimade)
#प्रोटीनपाउडर (recipe)
#home made_ Protein powder
#tasty_healthy_easy_home made_recipe
#cookpadindia
पाउडर को दूध में मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. पुराने जमाने से लौंग दूध के साथ ड्राई फ्रूट्स खाते चले आ रहे हैं दूध और ड्राई फ्रूट्स पाउडर का कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और अखरोट विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं. जब इन्हें दूध के साथ मिलाया जाता है, तो यह प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाता है. यह कॉम्बिनेशन एनर्जी बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है. यह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

होममेड मिक्स सीड़ ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर

#CA2025
#Week15
#होममेड (not redimade)
#प्रोटीनपाउडर (recipe)
#home made_ Protein powder
#tasty_healthy_easy_home made_recipe
#cookpadindia
पाउडर को दूध में मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. पुराने जमाने से लौंग दूध के साथ ड्राई फ्रूट्स खाते चले आ रहे हैं दूध और ड्राई फ्रूट्स पाउडर का कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और अखरोट विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं. जब इन्हें दूध के साथ मिलाया जाता है, तो यह प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाता है. यह कॉम्बिनेशन एनर्जी बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है. यह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
10-15 सर्विंग
  1. 1पैकेट मिक्स सीड़ ड्राई फ्रूट्स नट्स
  2. 1बॉउल मिश्री
  3. 2बॉउल मखाने

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को एक साथ रखें एक प्लेट में निकाल लें।

  2. 2

    इसमें से सारी बैरिज़ अलग कर रखें अब एक पैन में सारे डालें।

  3. 3

    सिम फ़्लेम पर गैस पर रखें चलाते हुए हल्का क्रिस्पी होने तक रोस्ट करें।

  4. 4

    निकाल कर प्लेट में रखें अब मखाने पैन में डालें।

  5. 5

    क्रिस्पी होने तक रोस्ट करें प्लेट में रखें और नॉर्मल होने रखें ग्राइंडर जार में डालें मिश्री डालें।

  6. 6

    ग्राइंडर जार में डालकर हल्के-हल्के ग्राइंड करें ।

  7. 7

    अब एक स्टेनर में डालकर छान लें बचे मिक्सचर को बॉउल में डालें ऐसे ही सारा छान लें बचा मोटा मिक्सचर को दोबारा ग्राइंड करें।

  8. 8

    अब बैरिज़ डालकर मिक्स करें कंटेनर में डालकर रखें।

  9. 9

    रोज़ाना 1-2 चम्मच दूध में डालकर मिक्स करें कर लें।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes