कॉर्न टैकॉस

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#CA2025
#week19
#corn_taco
कोई स्पेशल चीज़ बनाने का मन हो स्कूल टिफ़िन हो, शाम की भूख के लिए तो ये कम से कम समय में तैयार की जा सकने वाली कॉर्न टैकॉस रेसिपी टॉय कर सकते हैं

कॉर्न टैकॉस

#CA2025
#week19
#corn_taco
कोई स्पेशल चीज़ बनाने का मन हो स्कूल टिफ़िन हो, शाम की भूख के लिए तो ये कम से कम समय में तैयार की जा सकने वाली कॉर्न टैकॉस रेसिपी टॉय कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3नरम कॉर्न (भुट्टा)
  2. 1गाजर (कद्दूकस की हुई)
  3. 1शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  4. 2उबले हुए आलू(मैश किए हुए)
  5. 1प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  7. आवश्यकतानुसार हरा धनिया – थोड़ी सी पत्तियाँ (बारीक़ कटी हुई)
  8. 1/2चम्मच जीरा
  9. 1चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/2चम्मच गर्म मसाला
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसार नमक
  13. आवश्यकतानुसार तेल
  14. आवश्यकतानुसार घी (सेकने के लिए)
  15. 1+1/2कप आटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले नरम भुट्टे लें, उनका छिलका हटाकर चाकू की सहायता से उनके दाने निकाल लें।

  2. 2

    अब इन कॉर्न के दानों में कद्दूकस की हुई गाजर और बारीक कटी शिमला मिर्च मिला दें।फिर इसमें उबले हुए और मैश किए हुए आलू डालें। सब चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएँ।

  3. 3

    अब इसमें बारीक कटा प्याज़, हरा धनिया और हरी मिर्च डालें। फिर सबको अच्छे से मिलाएँ।

  4. 4

    अब कढ़ाई में थोड़ा तेल गरम करें। उसमें जीरा डालकर तड़काएं।
    फिर इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालें।
    अगर मसाला सूख रहा हो तो 1-2 चम्मच पानी डाल सकते हैं ताकि मसाला जले नहीं। 1 मिनट तक भूनें।अब इसमें कॉर्न और सब्ज़ियों का मिश्रण डालें और मसालों के साथ अच्छी तरह मिलाकर 2 मिनट तक भूनें।

  5. 5

    फिर गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें।

  6. 6

    अब गेहूं का आटा गूंद लें और उसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  7. 7

    10 मिनट बाद गूंथे हुए आटे से छोटे-छोटे लोई बना लें।अब बेलन की सहायता से अब एक बड़ी रोटी बनाये और फिर उसे एक गोल कटोरी की सहायता से उन्हें गोल आकार में में काट ले

  8. 8

    एक तवा गरम करें और इन बेली हुई रोटियों को दोनों तरफ से हल्का-हल्का सेंक लें, बस इतना कि थोड़ा सा नरमपन बना रहे।

  9. 9

    अब इस रोटी में टोमेटो सॉस लगा कर अच्छे से चारों तरफ फैला दे

  10. 10

    एक तरफ से कॉर्न वाला तैयार मिश्रण भरें और फिर इसे फोल्ड कर दे

  11. 11

    अब क तवा पर थोड़ा सा घी लगाकर इन भरे हुए टैको को दोनों तरफ से हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें।

  12. 12

    इन गरमा गरम टैको को हरी चटनी, दही या टोमाटोसॉस के साथ परोसें।

  13. 13
  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes