बीटरूट की टिक्की

Falguni Shah
Falguni Shah @FalguniShah_40
Mumbai

#CA2025
Week20
स्टार्टर मैजिक रेसिपी
बीटरूट का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है। चेहरे पर चमक आता है। कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। और पाचन शक्ति भी मजबूत बनाता है।
और बारिश के मौसम में खाने का मजा आ जाता है बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट बनती है।

बीटरूट की टिक्की

#CA2025
Week20
स्टार्टर मैजिक रेसिपी
बीटरूट का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है। चेहरे पर चमक आता है। कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। और पाचन शक्ति भी मजबूत बनाता है।
और बारिश के मौसम में खाने का मजा आ जाता है बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
दो व्यक्ति के लिए
  1. 5आलू
  2. 1बीटरूट
  3. 1/2 कपबॉयल काबुली चना
  4. 1/2 कपबॉयल राजमा
  5. 1/2 चम्मचचम्मच नमक
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचचावल का आटा
  12. 1 चम्मचअरारोट
  13. आवश्यकता मुजब बटर
  14. सर्व करने के लिए टमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और बीटरूट को तीन से चार सीटी बजाकर बॉयल कर लीजिए। बाद में थोड़ा ठंडा होने के बाद आलू के छिलके निकाल कर एक बॉल में ले लीजिए।

  2. 2

    बाद में बीटरूट का छिलका निकाल कर कद्दूकस कर लीजिए। बाद में बॉयल चना और राजमा को मिक्सर जार में दरदरा पीस लीजिये।

  3. 3

    बाद में एक बड़ा बोल लेकर इसमें आलू को मेस कर लीजिए और इसमें पीसे हुए राजमा चना सब मसाले, और चावल का आता अरारोट का आटा डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  4. 4

    बाद में स्टफिंग के गोले बनाकर टिक्की का शॉप दे दीजिए बाद में नॉन स्टिक पैन गर्म करके उसमें मटर डालकर टिक्की को दोनों तरफ से गोल्डन और क्रिस्पी होने तक अच्छे से सेक लें।

  5. 5

    तो अभी हमारी टेस्टी हेल्दी गरमा गरम बीटरूट की टिक्की बनकर तैयार है।

  6. 6

    सर्विंग प्लेट में लेकर टमाटर सॉस के साथ सर्वर कीजिए।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falguni Shah
Falguni Shah @FalguniShah_40
पर
Mumbai
I love cooking❤️❤️😍🍔🍟🍕🧀🌮🥙🥪🍜🥗🥣🍢🍰🥧🎂🍩🍫🍨🍧
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesBeetroot Tikki