चटपटी मुरादाबादी दाल

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

मुरादाबादी दल चाट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फूड है जो की पीली मूंग की दाल से बनाई जाती है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है और मूंग की दाल डाइजेशन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है इस चाट में उबले दाल को चाट की सामग्री जैसे कि प्याज़ टमाटर हरी चटनी इमली की चटनी और कुछ बेसिक मसाले और हरा धनिया और नींबू जो कि इस चाट को चटपटा और टेस्टी बनाते है साथ ही इसमें घी या बटर का अपना ही टेस्ट होता है उससे इसका जायका और भी बढ़ जाता है तो चलिए आज हम बनाते हैं मुरादाबादी दाल
#CA2025
#Week_21
#मुरादाबादी_दाल_चाट
#smart_and_tasty
#कुकपैड

चटपटी मुरादाबादी दाल

मुरादाबादी दल चाट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेमस स्ट्रीट फूड है जो की पीली मूंग की दाल से बनाई जाती है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती है और मूंग की दाल डाइजेशन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है इस चाट में उबले दाल को चाट की सामग्री जैसे कि प्याज़ टमाटर हरी चटनी इमली की चटनी और कुछ बेसिक मसाले और हरा धनिया और नींबू जो कि इस चाट को चटपटा और टेस्टी बनाते है साथ ही इसमें घी या बटर का अपना ही टेस्ट होता है उससे इसका जायका और भी बढ़ जाता है तो चलिए आज हम बनाते हैं मुरादाबादी दाल
#CA2025
#Week_21
#मुरादाबादी_दाल_चाट
#smart_and_tasty
#कुकपैड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ व्यक्ति
  1. 1 कटोरीमूंग की दाल
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 कटोरीहरा धनिया
  6. 2 चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 1नींबू
  8. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 1 चम्मचकाला नमक
  12. 1/2 कटोरीइमली की चटनी
  13. 1/2 कटोरीहरे धनिए की चटनी
  14. 2बटर की टिकिया
  15. 2_3 चम्मच देसी घी
  16. 1/4 चम्मचहींग
  17. 1 चम्मचचाट मसाला
  18. 8_10 पापड़ी
  19. 1 कटोरीनमकीन

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मूंग की दाल को अच्छी तरह से धोकर आधा घंटे के लिए भिगोकर रख देंगे और तब तक हम सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लेंगे और हरे धनिए की चटनी भी बना लेंगे

  2. 2

    अब हम कुकर लेंगे और उसमें भीगी मूंग की दाल और दो से तीन कटोरी हम इसमें पानी डालेंगे और इसमें नमक हल्दी हींग और एक चम्मच घी डालकर इसको दो सिटी लगवा लेंगे

  3. 3
  4. 4

    अब हमारी दाल अच्छे से बन चुकी है और यह घी डालने से अच्छी क्रीमी हो गई है अब हम इसमें एक टिकिया बटर की भी डालेंगे और उसे भी गरम दाल में अच्छे से मिक्स कर देंगे तो इसका टेक्सचर बहुत अच्छा हो जाएगा तो अब हमारी दाल बन चुकी है अब हम दाल को चाट की सामग्री के साथ असेंबल करेंगे

  5. 5

    अब हम एक प्लेट में या आप जिसमे भी दाल चाट सर्व करना चाहे उसमें आप एक से दो कड़छी दाल डालें उसके बाद एक-एक करके हम इसमें काली मिर्च, काला नमक, चिल्ली फ्लेक्स,भुना हुआ जीरा पाउडर,कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च,हरा धनिया,इमली की चटनी,हरे धनिए की चटनी, कद्दूकस किया हुआ अदरक और दो पापड़ी क्रश करके डालेंगे और फिर इसके ऊपर हम नमकीन डालेंगे और नींबू का रस डालेंगे

  6. 6

    पापड़ी से इस चाट में एक क्रंचआटाहै जो की चाट के लिए बहुत जरूरी भी है और मजेदार भी लगता है

  7. 7

    तो लीजिए हमारी स्वादिष्ट मुरादाबादी दाल चाट बनकर तैयार है आप सब भी इसे इंजॉय करें 😋❤️👌

  8. 8

    आप इसमें अनार के दाने भी ऊपर गार्निश के लिए डाल सकते हैं और कोई भी चटनी कम _ज्यादा यूज कर सकते हैं और भी आप इसमें अपने पसंद से क्रंचीनेस के लिए और भी चीजें डाल सकते हैं हां यह मुरादाबादी दाल चाट बहुत ही स्वादिष्ट बनी है 😋❤️😘

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स (24)

ZMA
ZMA @zesty5
looks soooooo tempting chef.👌😋💯 I shall make it too.

Similar Recipes