पोहा रेसिपी

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
United Kingdom

#ब्रेकफास्ट

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरी पोहा
  2. 1प्याज
  3. 5-6कड़ी पत्ता
  4. 1/4कप धनिया पत्ती
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 4चम्मच मूंग फली दाना
  7. 1टीस्पून राई
  8. 1टीस्पून जीरा
  9. 3-4हरि मिर्च
  10. स्वादानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार पानी पोहा के लिए
  12. 2टेबलस्पून तेल
  13. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहा को पानी से अच्छे से धोकर छलनी में रखे. फिर कटोरी में निकाल के हल्दी पाउडर और नमक मिलाए.

  2. 2

    एक कड़ाई मे मुगफली के दाने गरम कर के निकाल ले.

  3. 3

    कड़ाही में तैल डाल के जीरा, मस्टर्ड, प्याज गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें. फिर कड़ी पत्ता, मूगफली के दाणे, हरी मिर्च धनिया पत्ती, नींबू, पोहा डाल के अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

  4. 4

    पोहा प्लेट में निकाल कर गरमा गरम पोहा परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
पर
United Kingdom

कमैंट्स

Similar Recipes