पनीर की खीर (paneer ki kheer recipe in hindi)

Pooja Batra
Pooja Batra @cook_12093005
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम दूध
  2. 250 ग्राम बजारी पनीर
  3. 10-12बादाम
  4. 8-10हरा पिस्ता
  5. 8-10काजू
  6. 2 चम्मच बदाम केसर पाउडर
  7. 2 बूंद वैनिला एसेंस
  8. 7-8इलायची
  9. स्वादानुसारचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन ले उसमे 1 कटोरी दूध, इलायची,केसर बदाम पाउडर डालकर दूध को अच्छे से काड ले।

  2. 2

    दूसरी पैन मे बचे हुए दूध को लें और उसे अच्छे से काड लें। लगभग 30 मिनट तक काडें। उसके बाद इसमे कडा हुआ इलायची वाला दूध छान कर डाल दें।खीर के पकने के दौरान प्रत्येक 2 से 3 मिनिट में खीर को चमचे से चला लीजिए।

  3. 3

    दूध का हल्का रंग बदलने के बाद उसमे कद्दूकस किए हुए पनीर को डाले और 10 मिनट तक कम आंच पर रख दें।

  4. 4

    अब चीनी को मिलाएं,मिलाने के बाद 5 मिनट तक कम आंच पर रखें और कडच्छी से हिलाते रहे।

  5. 5

    पनीर की खीर बनकर तैयार है। ठण्डी करने के लिए इसे कम से कम 1 घण्टे तक फ्रिजर मे रखें।

  6. 6

    पिस्ता,काजू,बादाम से गार्निश कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Batra
Pooja Batra @cook_12093005
पर
For me, cooking is an extension of love.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes