ढोकला (पीला) (Dhokla (yellow) recipe in hindi)

Heena Nayak
Heena Nayak @Kaushikcook_9791294
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपचना दाल
  3. 1/4 कपउड़द की दाल
  4. 1चमच मेथी दाना
  5. 1 चमचसोडा
  6. नमक स्वाद अनुसार
  7. 2 चमचहरी मिर्च और लहसुन मसला
  8. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चमचअजवाइन
  11. 2 चमचधनिया
  12. 4 चमचतैल
  13. हरी मिर्च फ्राई करने के लिए
  14. 4 चमचराई दाना

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल चने की दाल उड़द की दाल, मेथी दाना मिक्स करके पानी से धोकर साफ कर लो और 5 घनते के लिए भिगो कर रख लो

  2. 2

    बाद में मिक्सर में जो भिगो कर रखा है वो मसल ले

  3. 3

    फिर उसमे खट्टा दही या छाछ डालकर 4 घंटे के लिए भिगो कर रख लो

  4. 4

    अब एक बड़े पतीले में पानी डालकर ऊपर से प्लेट को तैल लगाकर रखो

  5. 5

    हरी मिर्च, लहसुन मसल करके डालो लाल मिर्च पाउडर, हल्दी नमक स्वाद अनुसार, अजवाइन डालकर मिक्स कर लो

  6. 6

    अब सोडा डालकर बट्टर बना लो फिर प्लेट में फैला दो और उपर से लाल मिर्ची पाउडर छिडक लो

  7. 7

    15 मिनट के लिए मध्यम आच पर पकाए

  8. 8

    इस तरह से सब ढोकला बनाकर रख लो

  9. 9

    अब एक कड़ाही में तैल में राई, हरी मिर्च, तिल, मीठी नीम पत्ते डालकर थोडा सा फ्राई कर लो और ढोकला डाल दो

  10. 10

    मिक्स करके धनिया डालकर हरी और लाल चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Heena Nayak
Heena Nayak @Kaushikcook_9791294
पर

कमैंट्स

Similar Recipes