टोमेटो करी (Tomato Curry recipe in hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_9679944

टोमेटो करी (Tomato Curry recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2टोमेटो प्यूरी
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटी
  3. 1 छोटा चम्मचचने और उड़द की दाल
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1साबुत लाल मिर्च
  7. लीव्सधनिया
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटा चम्मचमिर्ची पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर/लेमन जूस
  13. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1स्माल पीस ऑफ़ दालचीनी
  15. 2लोंग
  16. 1ग्रीन इलायची
  17. 1 छोटा चम्मचजीरा
  18. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कड़ाही गरम होने पर हींग जीरा दालचीनी लोंग इलाइची और दाल रोस्ट करें. ग्रीन और लाल मिर्च भून कर प्याज़ को ब्राउन होने तक भून ले.सभी मसाले मिक्स कर के 2 मिनिट कुक करें.अब इससे ग्राइंड करें और टोमेटो प्यूरी डालें और मसाले को कड़ाही छोड़ने तक कुक करें.

  2. 2

    ये करी रेगुलर सभी के यहाँ उसे होती है और मोस्टली वेजीस में यूज़ की जाती है.

  3. 3

    नार्थ में प्याज़ लहसुन बेस्ड करी होती है.साउथ में नारियल बेस्ड करी होती है.सभी जगह डिफरेंट बेस होता है.

  4. 4

    डॉ. विमल छाजेड़ (सीनियर हार्ट स्पेशलिस्ट) हमेशा पानी या करी से सब्ज़ी बनाना सिखाते है. जीरो आयल यूज़ करने की रेसिपी बताते है.उनके कैंप लगते है.

  5. 5

    सभी को धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_9679944
पर

कमैंट्स

Similar Recipes