कटोरी चाट (Katori chaat recipe in Hindi)

Dhruv Varshney
Dhruv Varshney @cook_16490446
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कटोरी के लिए
  2. स्वादानुसारनमक
  3. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  4. 1 कप मैदा
  5. चाट के लिए–
  6. 1 कपमटर उबला हुआ
  7. 2 कपआलू उबला हुआ
  8. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  9. 2प्याज़ बारीक कटा हुआ
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  12. आवश्यकतानुसारदही
  13. 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  14. आवश्यकता के अनुसार चाट मसाला
  15. 2 चम्मचहरी चटनी
  16. 1 चम्मचमीठी चटनी
  17. आवश्यकतानुसारनमकीन सेव
  18. स्वादानुसारकाला नमक
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा को एक बर्तन में निकालें। उसमें तेल, नमक, डालें और आवश्यतानुसार पानी मिलाकर आटा गूथ लें।

  2. 2

    आटे के छोटी-छोटी लोई बना लें। अब एक साइज की चार कटोरियां लें। एक लोई को लेकर उसे चिपटा करें और पतला-पतला बेल लें

  3. 3

    इसके बाद बेली हुई लोई को कटोरी की बाहरी ओर से बराबर से चिपका दें। बचे हुए आटे को निकाल कर अलग कर लें।

  4. 4

    अब कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम करें। तेल गरम होने पर आंच धीमी कर दें और उलट पुलट कर सेकें। जैसे ही आटे की कटोरी थोड़ी पकेगी, कटोरी से अलग हो जाएगी। अलग हुई कटोरियों को तेल से निकाल लें और आटे की कटोरी को सुनहरी होने तक तल लें

  5. 5

    अब एक प्लेट में कटोरी रखें। कटोरी में मटर आलू ऊपर से थोड़ा-थोड़ा प्याज़ और टमाटर डालें। फिर आवश्यकतानुसार दही, हरी चटनी, मीठी चटनी, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, नमकीन सेव, और हरी धनिया डाल कर सजा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dhruv Varshney
Dhruv Varshney @cook_16490446
पर

Similar Recipes